फ़्री मेडिकल में मरीज़ों का हुआ उपचार

जौनपुर नामा
By -
0
साल में कम से कम 1 या 2 बार इस तरह के कैंप का आयोजन होते रहना चाहिए। पूर्व प्रधान

अजवद क़ासमी
जौनपुर:- थाना बक्शा क्षेत्र के ग्राम सभा दरबानीपुर में स्थित मदरसा अल फलाह में रविवार को लाइफ डेंटल केयर फ़्रैक्चर एंड ट्रामा सेंटर की तरफ से एक फ़्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 250 मरीजों के दांत एवं हड्डी रोग से संबंधित स्वास्थ की निशुल्क जांच के साथ साथ मुफ्त दवाएं वितरित की गई,लाइफ डेंटल केयर हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर अरीबुज्जमां ने मीडिया से बताचीत करते हुवे कहा कि यह मेडिकल कैंप मरीजों को जागरूक करने के लिए लगाया गया था।

डाक्टर ने कहा कि शहर से दूर गांव और देहातों में  कमर और घुटने के दर्द के साथ साथ मांशपेशियों में खिंचाव और दांत के रोगों से परेशान लोगों की एक बड़ी संख्या रहती है,जिनमें जागरूकता की कमी की वजह से सही इलाज नहीं हो पाता है,हमारी टीम की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को इन रोगों के संबंध में जागरूक किया जाए ताकि लोग सही समय पर सही इलाज कर स्वस्थ जीवन गुजार सकें,उन्होंने बताया कि मेडिकल कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर अबू फैसल,और दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर अनम फातिमा ने मरीजों के स्वास्थ की जांच की है और उन्हें मुफ्त दवाएं दीं हैं।

इस अवसर पर गांव के पूर्व प्रधान ज़ुबेर अहमद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गरीबों को मदद मिलती है,हमारे समाज में आज भी ऐसे लोगों की एक बड़ी संख्या है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है जिसकी वजह से वो महंगी दवाएं खरीद नहीं पाते हैं,डाक्टर अरीबुज्जामा की इस पहल से समाज के आर्थिक पिछड़े लोगों को मदद मिलेगी,उन्होंने कहा कि समय समय पर साल में कम से कम 1 या 2 बार इस तरह के कैंप का आयोजन होते रहना चाहिए।

इस अवसर पर वकील अहमद,मास्टर एजाज अहमद,मास्टर मोहम्मद साद,मोहम्मद अशहद,मोहम्मद इमरान,मोहम्मद बेलाल,मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद आसिफ़,मोहम्मद हारिस,मोहम्मद रिज़वान,विकास यादव,हाफ़िज़ मोहम्मद असलम,तबरेज अहमद,मोहम्मद शारिक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में मदरसा अल फलाह के मैनेजर अजवद क़ासमी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!