'पटैला प्रकरण में जौनपुर पुलिस के ज़ुल्म की इंतिहा': तल्हा रशादी

जौनपुर नामा
By -
0



अजवद क़ासमी
जौनपुर:- राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल का आज एक प्रतिनिधि मण्डल ग्राम पटैला थाना क्षेत्र खुटहन में 13 दिसम्बर को देर रात पुलिस द्वारा शहाबुद्दीन समेत 5 घरों में की गई ताण्डव व बर्बरीयत के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक जौनपुर से मिल कर अनिल सिंह प्रदेश अध्यक्ष प्रवक्ता तलहा रशादी,नुरुलहुदा प्रदेश अध्यक्ष यूथ के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर अनिल सिंह ने कहा कि आज जौनपुर ज़िले के पटैला में RUC के डेलिगेशन ने पहुंच कर एक रोज़ पहले देर रात पुलिस द्वारा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन पुत्र अकरम व उनके परिवार और गांव के कई घरों में किये गए तोड़ फोड़ और तांडव का जायज़ा लिया और गाव वासियों से पूरे प्रकरण को समझा। पुलिस द्वारा बिना किसी आरोप या कारण के देर रात में बिना महिला पुलिसकर्मी के घरों में घुस कर जिस तरह का तांडव मचाया गया,तोड़ फोड़ की गई और महिलाओं से बदतमीज़ी की गयी ये शब्दों में बयान नही किया जा सकता है।

राष्ट्रीय उलमा कॉउन्सिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता तलहा रशदी ने कहा कि 8 मोटर साईकिल को तोड़ दिया गया उसकी तेल की टंकी को कूच दिया गया और बीएमडब्ल्यू कार और एस्कार्पियो को तोड़ फोड़ ही नहीं बल्कि उसके इंजन और टंकी में बालू भर दिया गया है किचन तक के समान नहीं छोड़े गए एसी कूलर फ्रिज सोफा आलमारी समेत घरेलू सामानों को चकनाचूर कर दिया गया है यहां तक कि पानी के टंकी और नल को भी तोड़ दिया गया है और ज़ुल्म की इंतहा उस वक्त हो गईं जब कुरान मजीद की बेहूरमति कर फेक दिया गया। 

नुरुल हुदा ने कहा कि क्या शासन-प्रशासन के लोग बताएंगे कि "जब कानून का पालन करने वाले ही कानून का उल्लंघन करने लगेंगे वो भी इतनी बर्बरता से तो न्याय मांगने आम आदमी कहाँ जाएगा? क्या पीड़ित मुस्लिम हैं इसलिए उनके साथ कुछ भी किया जा सकता है और कोई कानून और न्याय की दुहाई नही देगा?" राष्ट्रीय उलमा कॉउन्सिल इस ज़ुल्म पे खामोश नही रहेगी और कानून के दायरे में रहकर हम पीड़ितों के न्याय के लिए हर दरवाज़े तक दस्तक देंगे और तब तक लड़ेंगे जब तक इंसाफ नही मिलता।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना हस्सान क़ासमी,राष्ट्रीय सचिव नसीम,प्रदेश सचिव अंसार,प्रदेश सचिव मतिउद्दीन,ज़िला अध्यक्ष शाहिद खान,शाह आलम,मसूद,अब्दुल्लाह इम्तियाज अहमद,मेराज,बेलाल कुरैशी अब्दुल्लाह, हाफिज इकरार आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!