जौनपुर:- नगर के मोहल्ला पान दरीबा अकबर इमामबारगाह में स्थित मदरसा अब्बासिया में बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। इस प्रोग्राम में उन बच्चों का प्रोत्साहन किया गया जिन बच्चों की उपस्थिति सत प्रतिशत रही। उन्हें 'बेस्ट स्टूडेंट्स' के ख़िताब से नवाज़ा गया। प्रोग्राम की शुरुआत छात्रा फ़िज़ा साहेबा ने किया।
मदरसा अब्बासिया के प्रधानाचार्य मौलाना शाने आलम ने कहा कि इस मदरसे में केवल दो घंटा पढ़ाई होती है जो बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूलों में जाते हैं वो शाम में आकर हमारे यहाँ धार्मिक शिक्षा ग्रहण करते हैं और ये पूरी तरह से निःशुल्क है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि मैं इस मदरसे को आगे बढ़ाने के लिये अपनी पूरी कोशिश प्रयासरत रहूँगा।
मुख्य अतिथि हफ़ीज़ शाह ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा ही इंसान के सर्वांगीण विकास की कुंजी है और शिक्षा के साथ संस्कार और अनुशासन भी विद्यार्थियों के लिए बहुत ज़रूरी है। आज के समय में बच्चों के अभिभावकों के पास बच्चों के लिए समय नहीं है ऐसे में टीचरों की और ज़्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ संस्कारी भी बनाएं।
संचालन मौलाना शाने आलम ने किया। इस अवसर पर मदरसा अब्बासिया के मैनेजर अकबर अली,मौलाना ज़फ़र खान आज़मी,मौलाना नेहाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में मौलाना शाने आलम ने सभी मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया।