ऑल यूपी तरही नाअत ख़्वानी तक़ाबला का हुआ आयोजन

जौनपुर नामा
By -
0

 


अजवद क़ासमी 

जौनपर:- शहर के शाही बड़ी मस्जिद के पूर्वी गेट पर एक ऑल यूपी तरही नातिया तक़ाबला प्रोग्राम का आयोजन बीती रात को अंजुमन चार यारी के तत्वावधान में किया गया जिसका आयोजन विगत सन 1976 से हो रहा है जिसमें कुल 23 अंजुमनों ने शिरकत किया प्रोग्राम की अध्यक्षता मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना राजा ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सरफ़राज़ खान चेयरमैन प्रतिनिधि जफराबाद उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बाद नमाज़ ए ईशा जलसा ए सीरतुन्नबी को ख़िताब करते हुए नाज़िम जामिया अलशैख़ असअद अल मदनी तारापुर मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि हज़रत मुहम्मद स.अ.व रहमतुल लिल आलमीन बनाकर भेजे गए थे आप के बताए हुए रास्ते पर ही चलकर कामयाबी की मंज़िल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। 

उसके बाद ऑल यूपी तरही नाअत ख़्वानी तक़ाबला का सिलसिला आरंभ हुआ जिसके लिये शायर अकरम जौनपुरी ने 'बुतों के शहर में ऐलान ए वहदत कौन करता है' 'कहीं पर क़ाबा कहीं पर गुम्बद ए खज़रा चमकता है' मिसरा ए तरह दिया था जिसपर सभी अंजुमनों ने अपना अपना कलाम पेश किया। नाअत ख़्वानी तक़ाबला में कुल 23 अंजुमनों ने भाग लिया सबसे पहले मेज़बान अंजुमन चार यारी बड़ी मस्जिद ने कलाम पेश करके प्रोग्राम की शुरुआत की कलाम को जांचने और परखने के लिये जज बराय कलाम शायर इबरत मछली शहरी,जज बराय तरन्नुम मेराज फैज़ाबादी,जज बराय तलफ़्फ़ुज़,आदाब मुफ़्ती हफीजुर्रहमान जज बराय मीज़ान हाफ़िज़ आमिर अंसारी उपस्थित रहे।

नाअत ख़्वानी तक़ाबला में प्रथम पुरस्कार अंजुमन फ़ारूकिया बनारस कलाम बशर बनारसी,दृतिय पुरस्कार अंजुमन हक़्क़निया टांडा कलाम कफ़ील अशरफ़ टांडवी,तृतीय पुरस्कार अंजुमन तौहीदिया मछलीशहर कलाम जाज़ीब लखनवी,चतुर्थ पुरस्कार अंजुमन बाग़ ए रसूल मुबारकपुर कलाम इरशाद मुबारकपुरी ने प्राप्त किया जिसपर उन्हें इनआम से पुरुस्कृत किया गया साथ ही भाग लेने वाली समस्त अंजुमनों को मसावी इनआम से भी नवाज़ा गया। मुख्य अतिथि डॉ सरफ़राज़ खान ने कहा कि इस प्रोग्राम में मेरी पहली बार शिरकत हो रही है मैं देख रहा हूँ नौजवानों के अंदर नात ए रसूल की महफ़िल सजाने की ललक है जो बड़ी ख़ुश आइन्द बात है।  

प्रोग्राम का संचालन अज़हरुद्दीन अंसारी,मास्टर शमीम ने संयुक्त रूप से किया अंत में अंजुमन चार यारी के समस्त पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों  का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर मास्टर मेराज अहमद क़ुरैशी,मुख़्तार प्रधान,तनवीर अहमद,मोहम्मद अजमल,मोहम्मद आमिर,मोहम्मद शाहनवाज़,सूफ़ी तबरेज़,नसीर अहमद,अब्दुल क़ादिर,ज़ीशान अंसारी,मंगल सभासद उर्दू बाज़ार,शाहिद निज़ामी,अकरम जौनपुरी,असीम मछली शहरी,अहमद हफ़ीज़ जौनपुरी,हफ़ीज़ शाह,अरशद क़ुरैशी,एज़ाज़ शीराज़ी,जमाल हाशमी,एकराम सौदागर,अब्दुल्लाह तिवारी,जावेद अज़ीम,शहज़ादे अंसारी समेत बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!