जौनपुर:- श्री गुरू सिंह सभा जौनपुर की ओर से गुरू नानक देव का प्रकाश पर्व पर बड़े ही धूमधाम से गुरू ग्रंथ साहिब की शोभायात्रा के रूप में मनाया गया। यह शोभायात्रा सुन्दर गुरूद्वारे से शुरू होकर शहर के अलग-अलग प्रमुख चौराहों से होकर गुजरी। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ शहर के बुद्धिजीवी,समाजसेवी और मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते पुष्प वर्षा कर गंगा जमुनी तहजीब और एकता की मिसाल पेश की।
इस मौके पर माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में रौज़े वाली मस्जिद स्थित सब्जी बाजार में जुलुस का स्वागत व अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी संस्था के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की गुरू नानक देव जी के आदर्शों पर चलकर ही प्रकाश उत्सव का महत्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से एकता मज़बूत होती है हमें एक दूसरे के कार्यक्रमों में भाग लेकर अमन व शांति और एकता का संदेश देना चाहिए।
इस दौरान जुलुस के स्वागत में मोहम्मद आदिल शानू,अज़हर अंसारी,साजिद निसार एडवोकेट,बेलाल अहमद,एजाज़ अहमद,अबुल ख़ैर,मास्टर कलीम,मोहम्मद खालिक,अतीक अहमद,सलीमुल्लाह खान चुन्ना,अल्ताफ अहमद बाबा,वसीम अहमद मार्बल,मोहम्मद सेराज दरोगा,हाफ़िज़ आसिफ,ओसामा,जाफर खान, रविंदर यादव एडवोकेट,तौफ़ीक़ अहमद,आमिर कुरैशी,शाकिर सिद्दीकी,सैफ अहमद मीरपुर,के साथ मौलाना कयामुद्दीन,मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने दुआ कराकर प्रोग्राम को ख़त्म कराया।इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।