जौनपुर यूपी:- नगर के कलीचाबद में अंजुमन फैज़ान ए मुस्तफ़ा के तत्वावधान में बीती रात को एक जलसा ए सीरतुन्नबी व तरही नज़्म ख़्वानी तक़ाबला का आयोजन किया गया जिसका मिसरा ए तरह "जिधर देखो नबी के फ़ैज़ का दरिया नज़र आए" था जिसमें कुल 22 अंजुमनों ने भाग लिया और पूरी रात अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मनमुग्ध किया। प्रोग्राम का अध्यक्षता मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना राजा ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में तिलकधारी यादव सभासद कलीचाबाद उपस्थित रहे। संचालन पत्रकार निसार अहमद ने किया।
प्रोग्राम की शुरुआत हाफ़िज़ हाशिम ने तिलावत ए क़ुरआन से किया उसके बाद जलसा ए सीरतुन्नबी को खेताब करते हुए हाफ़िज़ रेहान मदरसा जामिया हुसैनिया लाल दरवाज़ा ने कहा कि हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम राहमतुललिल आलमीन बनाकर इस दुनिया में भेजे गये थे उनके ही बताए हुए रास्तों पर चलकर सभी इंसान दोनों जहाँ की कामयाबी व कामरानी पा सकते हैं। उसके बाद तरही नज़्म ख़्वानी तक़ाबला को शुरू किया गया। रात भर चलने वाले इस तक़ाबले में प्रथम स्थान अंजुमन रज़ा ए मुस्तफ़ा मीरमस्त ने दूसरा स्थान अंजुमन अलविया मछली शहर ने एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने में अंजुमन रहमानिया कलां बड़ी मस्जिद कामयाब रही जहाँ सबको पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।
अंत में अंजुमन रज़ा ए मुस्तफ़ा के नायब सेक्रेटरी शहज़ादे अंसारी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद शरफुद्दीन अंसारी,सेक्रेटरी मोहम्मद सद्दाम अंसारी,खजांची वसीम हाशमी,फहीम अंसारी,कमालुद्दीन अंसारी,शायर अकरम जौनपुरी,मज़हर आसिफ़,जावेद खान,वसीम अहमद,शाह आलम,इमरान अहमद समेत बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।