कोटेदार महासम्मेलन में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

जौनपुर नामा
By -
0
लखनऊ:- आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर फेडरेशन कोटेदार सघं उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रदेश के उचित दर विक्रेता राशन डीलरों का 31 अक्टूबर लखनऊ के चारबाग़ स्थित रविन्दरालय सभागार में एक महासम्मेलन रखा गया था जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक थे कोटेदारो ने 5 सूत्री मागं को लेकर श्री पाठक को एक ज्ञापन भी सौपा श्री पाठक ने कोटेदारो को संबोधित करते हुए कहा की सरकार उनकी सभी मागों पर विचार विमर्श कर रही है जल्द ही सभी मांगो को पूरा करते हुए कोटेदारो के हित के लिए काम करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ये जानती है की कोटेदार कोई मामूली व्यक्ति नहीं क्यूँ की प्रदेश के हमारे कोटेदार उस टाईम भी घर नहीं बैठे जब देश प्रदेश कोरोना महामारी झेल रहा था उस वक़्त राशन डीलर अपनी जान को जोखिम मे डालकर पूरे देश प्रदेश में एक एक परिवार तक राशन पहुचाया लोग एक दूसरे को छूने से डरते व भागते थे तो राशन डीलर सभी कार्ड धारको का हाथ पकड़ कर अगूंठा लगाया सरकार उनके कार्य को भूली नहीं है उप मुख्यमंत्री ने ये बड़ी बात भी कहा की आज हम सरकार में है तो उसमे राशन उचित दर विक्रेताओं का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा और आगे भी सरकार राशन डीलरों की हर मागों को पूरा कर उनका सहयोग प्राप्त करेगी।

महासम्मेलन में प्रदेश के कोटेदार पदाधिकारीगड़, प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी,प्रदेश महा सचिव अशोक सिंह,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गिरीश तिवारी,जौनपुर जिला अध्यक्ष हरसू सिहं,कार्यकारी जिला अध्यक्ष/नगर अध्यक्ष दयाशंकर निगम,नगर महामंत्री मो.सलीमुल्ला,नगर मंत्री प्रशांत जाएसवाल,मनोज जाएसवाल,अनुज जाएसवाल, आदिल शेख आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!