इस्त्री करने वाले के बेटे इकरार ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता

जौनपुर नामा
By -
0
हाफ़िज़ नियामत 
जौनपुर: ग्राम पंचायत दुदौली निवासी पोस्ट गुलजारगंज थाना सिकरारा निवासी मुस्तफा के पुत्र इकरार शेख का चयन, गवर्नमेंट युनानी मेडिकल कॉलेज (बी यू एम एस)चेन्नई में नीट द्वारा हुआ । 720 अंकों में से 454 अंक प्राप्त हुआ  जिसमें इनकी ऑल इंडिया रैंक 158360 है।

छात्र की इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है। इकरार की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में हुई। उसके बाद हाईस्कूल - श्री राजनेति यादव शिक्षण संस्थान (धीराज) व इंटरमीडिएट -सर्वोदय इंटर कॉलेज शाहपुर जौनपुर स्कूल से उत्तीर्ण किया।

इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नीट की तैयारी शुरू कर दिया।इसके साथ इकरार ने बताया कि ऑनलाइन, यू-ट्यूब व ऑनलाइन कोचिंग और ऑफलाइन पढ़ाई से उन्हें यह सफलता मिली है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, अपने भाई इबरार व मछलीशहर की डॉक्टर रेहाना परवीन जहीर आलम और शिक्षकों को दिया। उनके पिता मछलीशहर में कपड़ा प्रेस करते है और माता जुबैदा गृहिणी हैं।

इकरार शेख ने बताया कि मैं एमबीबीएस करना चाहता था पर मुझे बीयूएमएस मिला लेकिन फिर भी मैं खुश हूं क्योंकि मैं अपने गांव का (एन एम सी अप्रूव्ड)पहला डॉक्टर बनने वाला हूं।पैसे की तंगी होने के बावजूद भी मैने नीट प्रीपेशन किया।
मैं मेरे जैसे गरीब परिवार के लोगों से अपील करता हूं कि घर की स्थिति चाहे जैसी भी हो पर आप अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ। मेरा मानना है कि शिक्षा ही आपको ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!