माइनोरिटी वेलफेयर सोसायटी ने कार्यक्रम आयोजित कर मिर्जा दावर बेग को अर्पित की श्रद्धांजलि

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा दावर बेग की मृत्यु पिछले हफ्ते हो गई थी वो शहर के ही नहीं जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर अपनी एक अलग व्यक्तित्व के कारण जाने जाते थे उनकी याद में एक ताज़ियाती जलसे का कार्यक्रम अटाला मस्जिद के पास किया गया। जिसमे राधे रमण जायसवाल अध्यक्ष व्यापार मण्डल और शोएब अच्छु खान सचिव शाही ईदगाह कमेटी ने संयुक्त रूप से खिराजे अकीदत पेश किया और कहा की इस तरह के व्यक्तित्व का चला जाना समाज के लिए बहुत बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई नामुमकिन है।

प्रोग्राम का आगाज़ शायर हनीफ अंसारी ने यासीन नही मिला कोई ताहा नही मिला,कोई मेरे रसूल के जैसा न मिला,पढ़ कर किया। प्रोग्राम को खेताब करते हुए मौलाना वसीम शेरवानी ने कहा की बिछड़ा वो कुछ इस तरह से की रुत ही बदल गई,वो एक शख्स सारे शहर को वीरान बना गया।
श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू और जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद ने संयुक्त रूप से कहा की मिर्ज़ा दावर अपने आप में एक शख्सियत थे जिन्हें हर तबके के लोग सम्मान दिया करते थे उनके सिखाये राश्तो पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अध्यक्षता अकरम जौनपुरी शायर ने करते हुए समाज में उनके द्वारा किये गए कामों को शेर के माध्यम से बयान किया। संचालन नेयाज ताहिर शेखू एडवोकेट ने किया। संस्था के अध्यक्ष हफीज शाह ने कहा की उनकी यादों को हम लोग संजो कर रखेंगे और उनकी सिखाई बातों पर अमल करेंगें।
मुख्य अतिथि सरफ़राज़ अहमद अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत ज़फराबाद ने अपनी श्रृद्धा अर्पित करते हुए मिर्ज़ा साहब को युवाओं का प्रेरणा श्रोत बताया। अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया।

इस मौके पर महासचिव एजाज़ अहमद,कोषाध्यक्ष मोहम्मद आसिम,संयोजक मिर्ज़ा तालिब क़ज़लबाश,हाजी इमरान,हाजी सैय्यद फ़रोग, मास्टर शमीम,मास्टर कलीम,मास्टर वसीम, साजिद निसार एडवोकेट,अलमास सिद्दीकी सभासद, शकील मंसूरी,फरदीन मीरपुर,मोहम्मद अफ़फान, मोहम्मद साद अज़ीम जौनपुरी,खालिक अहमद फहीम अंसारी,उबैद अंसारी,मुन्नू हाशमी आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!