मछलीशहर:- सीरत कमेटी मछ्ली शहर के सदर तहसीन मुस्तफा की टीम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऐतिहासिक 68वा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम शकुशल हुआ संपन्न। प्राप्त जानकारी के अनुसार मछलीशहर सीरत कमेटी द्वारा जश्न ईद मिलादुन्नबी का ऐतिहासिक प्रोग्राम 68 सालों से लगातार होता आ रहा है जिसमें पहले दिन राष्ट्रीय एकता सम्मेलन दूसरे दिन दिन जुलूस तीसरे दिन बयान और तकाबला का मुजाहरा जामा मस्जिद मैदान में होता है। इस प्रोग्राम को देखने के लिए लोग मुंबई दिल्ली गुजरात,जैसे बड़े शहर से आकर प्रोग्राम में शिरकत करते हैं आज तीसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज कैफ ने कुरान पाक की तिलावत और कारी महमूद बल्यावी ने नाते नबी पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसी कड़ी में मौलाना अबूजर मदनी ने अल्लाह की लिल्लाहियत और सीरत पर बयान किया। बताया मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम तमाम आलम के लिए रहमत है मुसलमान नबी के तरीके को बगैर जिंदगी में दाखिल किए छुटकारा नही पा सकता।इसी क्रम में पूरी रात 11अंजुमनीन ने नाते नबी का नज़राना पेश किया पूरा शहर नाते नबी से गूंज उठा। नातिया तकाबला में अंजुमन अलविया ने अकरम जौनपुरी के कलाम को पढ़कर अव्वल स्थान प्राप्त किया तथा ताहा ज्वेलर्स द्वारा 50000 हजार का नगद इनाम दिया गया। इसी कड़ी में अंजुमन इस्लामिया दुसरा और अंजुमन सिद्दीकिया व उस्मानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुलिस प्रशासन भी पूरे दिन और रात मुस्तैदी से जमे रहे।
इस मौके पर कारी निसार साहब,हाजी इमरान,सदर तहसीन मुस्तफा,फिरोज़ अहमद जनरल सेक्रेटरी,मास्टर रेहान,इश्तियाक खान,शमशुल इस्लाम,हसीन अंसारी समाजसेवी, अकील अंसारी इंप्रेस बैग,आरिफ अंसारी,तनवीर आलम,अनीस खान,बबलू राईन,गुलनवाज,बादशाह सलीम,नौशी अंसारी,मुन्ना सभासद,कौसर रब्बानी पूर्व सभासद,राशिद खान ,बेलाल समीर हाशमी,अरबाज एडवोकेट,नेहाल अंसारी, जियाउद्दीन अंसारी,आदि लोग उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का संचालन नफीस अहमद हबीबी ने किया।