जौनपुर के लाल ने बढ़ाया ज़िले का मान,गेट परीक्षा में हासिल किया 18वीं रैंक

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- शिराजे-ए-हिन्द के लाल ने (गेल)इंडिया लिमिटेड महारत्नों में शामिल भारत सरकार की गैस कंपनी (गेल) में इंजीनियर पद पर चयनित होकर जौनपुर का मान बढ़ाया है

जौनपुर के मूल निवासी ग्राम लपरी,थाना सरायख्वाजा,जौनपुर के रहने वाले पूर्व प्रधानाचार्य वसी हैदर खान के पौत्र हातिफ हैदर खान पुत्र इंजीनियर अहमद हसन खान ने गौरव बढ़ाया है | हातिफ हैदर शुरू से ही पढ़ाई में मेहनतकश रहे हैं हातिफ ने बीटेक केमिकल ब्रांच एनआईटी जालंधर से किया कैंपस सिलेक्शन में रिलायंस ऑयल रिफायनरी कंपनी में चयन हुआ विगत एक वर्षों तक वहां सेवा दी, सेवा के दौरान ही तैयारी करते हुए भारत सरकार की इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा में ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल करके भारत की महारत्न कंपनी गेल में इंजीनियर पद पर चयन हुआ| हातिफ हैदर खान ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने दादा,नाना,मामा एवंम अपनी माता-पिता को दिया है सब की दुआओं का शुक्रिया अदा किया है

इंजीनियर हातिफ हैदर खान वर्तमान में मोहल्ला बलुवाघाट में रहते हैं उनके पिता राजस्थान के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं एवं उनकी मां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अध्यापिका पद पर कार्यरत हैं हातिफ हैदर खान रजा डी एम (शिया)इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता मोहम्मद जमा खान के नाती हैं
हातिफ हैदर ने कहा कि तैयारी कर रहे सभी को यह संदेश देना है कि की संघर्ष हमारा मूल मंत्र होना चाहिए संघर्ष जीवन में कभी असफलता की तरफ नहीं ले जाता | सभी का आशीर्वाद एवं दुआओं का आज यह नतीजा है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!