मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रोग्राम की शुरुआत

जौनपुर नामा
By -
0

 


जौनपुर:- सिकरारा /सुंगुलपुर/लखौवा  बीजेपी अब लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए उन वीरों के घर पर पहुंच रही है. जिनके घर का सदस्य अपने प्राणों की बलि दे गया बीजेपी का 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत सुंगुलपुर और लाखौवा में अंजु पाठक सेक्टर प्रभारी,भाजपा मण्डल,मिडिया प्रभारी दिग्विजय सिंह मण्डल उपाध्यक्ष सरफराज खान व उमेश कुमार सिंह मण्डल महामंत्री ने शिला फलकम पर मल्यार्पण कर'मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया।

अभियान के शुभारंभ पर सुंगुल पर सेक्टर प्रभारी शक्ति केंद्र प्रभारी अंजुपठक ने महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर भाजपा ने देश के अंदर सभी लोगों ने "मेरी माटी मेरा देश" अभियान की शुरुआत की है. आज सुंगुलपुर और लखौवा के अंदर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हर घर से मिट्टी और चावल एकत्रित करना है यह 31अक्टूबर तक देश में अभियान चलेगा। कर्तव्य पथ पर देश के 75,000 ऐसे कलश वहां पहुंचेंगे: शहीद स्मारक पर कलश पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम को आयोजित करेंगे इस प्रकार पूरे देश के अंदर भाजपा के कार्यकर्ता और आम नागरिक हर घर जाकर अपने संगठन को भी आवाहन किया है,हम सभी ने घर-घर जाकर इस प्रकार से कलश में एक मुट्ठी मिट्टी और चावल लेकर लगातार इस अभियान की आज से शुरुआत की है। क्रांतिकारी शहीदों ने अपना जीवन बलिदान करके भारत माता के लिए अपने आप को न्योछावर किया है. ऐसे सभी लोगों के लिए प्रधानमंत्री का जो आवाहन है, हम उस काम में आज से यहां पर जुटे हुए हैं।

इस अवसर पर उपस्थित रहें मण्डल महा मंत्री उमेश कुमार सिंह,मण्डल उपाध्यक्ष सरफराज खान सेक्टर सयोजक सिकन्दर सोनकर,अजीत प्रजापति, गिरीश श्रीवास्तव,बुथ अध्यक्ष रेनू गौतम,संजय शुक्ला,अवधेश तिवारी व आई टी सोसल मीडिया के कार्यकर्ता बन्धु व अन्य ब्लॉक के अधिकारी गण मान्य उपस्थित रहे एवम महिलाओ ने तन मन से कार्यक्रम में भागीदारी रही।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!