जनता को इंडिया और भारत के नाम पर बांटने वाले देश का कर रहे बंटाधार: आरिफ हबीब

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- इंडिया गठबंधन के पक्ष में बढ़ते जनाधार से घबराकर इंडिया और भारत के नाम पर देश को बांटने का असफल प्रयास कर रही है भाजपा।
उक्त बातें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आरिफ हबीब ने लोकतंत्र बचाओ - संविधान बचाओ साइकिल यात्रा का शहर के नवाब यूसुफ रोड पर भव्य स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर कही। साइकिल यात्रा के स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आरिफ हबीब और पूर्व ज़िला सचिव शाहनवाज़ खान शेखू ने किया। उक्त अवसर पर साइकिल यात्रा में चल रहे युवाओं,कार्यकर्ताओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।

मुंगराबाशाहपुर से 2 सितंबर से शुरू साइकिल यात्रा मच्छलीशहर,मड़ियाहूं,जफराबाद,केराकत होते हुए आज सदर विधानसभा में आगमन नगर के पचहटियां,सिपाह,अटाला,सद्भावना पुल, ओलंदगंज चहारसु चौराहा होते हुए नवाब यूसुफ रोड स्थित आरिफ हबीब के प्रतिष्ठान के समीप साइकिल यात्रा का स्वागत एवं जलपान आरिफ हबीब और पूर्व ज़िला सचिव शाहनवाज़ खान शेखू के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे सपा के युवा नेता विवेक यादव एवं युवा नेत्री अनुपमा पटेल ने कहा रोज़गार,किसान,नौजवान,महिलाओं,शिक्षा,स्वास्थ की बात छोड़कर भाजपा बंटवारे और नफरत की बात कर रही है। 2024 में जनता बाबा साहब के अनमोल लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए संकल्पित है। अब भाजपा देश को बांटकर सत्ता बचाने में असफल होगी।

साइकिल यात्रा के स्वागत और जलपान कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष डा.अवधनाथ पाल,पूर्व महासचिव हिसामुद्दीन शाह,पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष शकील अहमद,पूर्व ज़िला सचिव शहनवाज़ खान शेखू,यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव गप्पू मौर्य,जयप्रकाश यादव प्रिंसु,प्रदेश सचिव विवेक रंजन यादव,पूर्व प्रदेश सचिव कलीम अहमद,पूर्व नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी,कमाल आज़मी अनवारूल गुड्डू,प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लाल मोहम्मद राइनी,शहनवाज़ सभासद,अशफाक मंसूरी,फिरोज़ अहमद पप्पू,समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव,ताज मोहम्मद,अलमास सिद्दीकी सभासद, पूर्व सभासद सरफराज़,सेक्टर प्रभारी दारा चौहान  सहित विधानसभा इकाई के समस्त पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!