इस्लाम के चौक पर रखा गया चेहल्लुम का ताज़िया

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- अपने इतिहास को सुनहरे अक्षरों में समेटे हुए हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक शिराजे-हिन्द इस्लाम के चौक का ऐतिहासिक चेहलुम मंगलवार की रात 8 बजे से गमगीन माहौल में ताजिया रखने के बाद से मनाना शुरू हो गया। कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत की याद में यूं तो पूरी दुनिया में चेहलुम 20 सफर को मनाया जाता है लेकिन यहां पर इस्लाम चौक का मोअजाज़ती चेहलुम सैकड़ों सालों से दो दिन पूर्व से ही मनाना शुरू हो जाता है। मंगलवार की शाम ठीक 8 बजे इस्लाम चौक के इमामबाड़े से हजारों लोगों की मौजूदगी में ताजिये को इमाम चौक पर रखा गया। देश के कोने कोने से आये हजारों की संख्या में अजादारों ने अपनी मन्नतों को मांगने व उतारने के लिए नजरे मौला करते नजर आये। 

पानदरीबा बाजारभुआ से इस्लाम चौक तक पूरा एक शहर सा बसा हुआ था। बस हर तरफ या हुसैन या अब्बास की सदा ही सुनाई दे रही थी। अंजुमन गुलशने इस्लाम ने मजलिस के बाद नौहा मातम कर शब्बेदारी की शुरुआत किया इस ऐतिहासिक कदीम शब्बेदारी में शहर की सभी अंजुमने पूरी रात नौहा व मातम किया। बुधवार की सुबह अंजुमन जुल्फेकारिया दहकते हुई जंजीरों से मातम कर कर्बला के शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया इस्लाम के चौक पर रखे गये ताजिये की जियारत करने के लिए सभी धर्म के लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा था। लोगों का मानना है कि यहां से उनकी मन्नत व मुराद इमाम हुसैन जरूर पूरी करते हैं। 
शहर में कई स्थानों पर अंजुमनों द्वारा अन्य जिलों से आये जायरीनों के लिए सभी प्रकार का प्रबंध किया था जिसमें नाश्ता खाना पानी चाय व पानी की सबील के साथ साथ किसी को कोई परेशानी न हो अंजुमन जाफरी,कौसरिया,हुसैनिया,गुलशने इस्लाम,जुलफेकारिया सहित कई संस्थाओं ने प्रबंध किया था। यही नहीं स्टेशन से लेकर विभिन्न मुहल्लों में नि:शुल्क ई-रिक्शा व टैम्पो की व्यवस्था लोगों को ले जाने के लिए की गई थी। बुधवार की दोपहर दो बजे मजलिस के बाद ताजिये का जुलूस उठेगा जो अपने कदीम रास्तों से होता हुआ सदर इमामबाड़ा पहुंचेगा जहां ताजिये को दफन किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मोतवल्ली ज़फ़र ज़ैदी,कार्यवाहक मोतवल्ली लाडले ज़ैदी,अकबर ज़ैदी,एडवोकेट कबीर ज़ैदी,शाहिद ज़ैदी,ज़मीर ज़ैदी,पिंटू ज़ैदी,ज़फीर ज़ैदी,सकलैन ज़ैदी,अलमदार मास्टर ज़ैदी,शानदार ज़ैदी,आगा ज़ैदी,तालिब ज़ैदी,सी ए मीसम ज़ैदी,साजिद ज़ैदी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!