तो इस कारण पुनः आरिफ़ खान बनाये गए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

जौनपुर नामा
By -
0
अजवद क़ासमी
जौनपुर:- कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने सोमवार को पत्र जारी करके आरिफ़ खान को पुनः अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनित किया है सूचना प्राप्त होते ही उनके शुभचिंतकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ज्ञातव्य होकि 2 सितम्बर को समाजवादी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में आये हुए मोहम्मद आज़म खान को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जौनपुर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था जबकि नि वर्तमान जिलाध्यक्ष आरिफ़ खान ही थे आज सोमवार को शाहनवाज आलम ने दोबारा एक पत्र जारी करते हुए कहा कि कार्यालय त्रुटि के कारण आरिफ़ खान की जगह मोहम्मद आज़म खान को जौनपुर का जिलाध्यक्ष नियुक्त करदिया गया था जिस कारण आज मोहम्मद आज़म खान की नियुक्ति को निरस्त किया जाता है और पुनः आरिफ़ खान को ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।

आपको बता दें कि आरिफ़ खान ने सन 1999 में डॉ जलालुद्दीन की अध्यक्षता में शहर महासचिव पद को ग्रहण किया था सन 2012 में प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग मारूफ खान की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं ज़िला कांग्रेस कमेटी में ज़िला सचिव तथा सितंबर 2020 में जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जैसे पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं पार्टी को दी है। कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में जौनपुर से सबसे अधिक फॉर्म भरवाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था उस समय प्रियंका गांधी ने वीडियो कॉल पर बात करके बधाई पेश किया था। और साथ ही अल्पसंख्यक और समाज के हितकारी जैसे मुद्दों पर शासन प्रशासन से मिलकर आवाज़ उठाने का प्रयास करते रहते हैं।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आरिफ़ खान ने कांग्रेस को मज़बूत करने का दावा करते हुए कहा कि मैं नौजवानों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के हाई कमान विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय और पूर्व विधायक नदीम जावेद,कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझपर विश्वास जताते हुए पुनः जिलाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा है मैं पूरी लगन के साथ पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर सत्यवीर सिंह,अतुल सिंह,इंजीनियर क़ासिम मुस्तफ़ा,मज़हर आसिफ़,नेयाज ताहिर शेखू,शाहनवाज मंजूर,बादशाह एडवोकेट,अबू तल्हा,शकील अहमद,मोहम्मद ताहिर,हसन रजा,दानिश खान,प्रमोद कुमार सिंह आदि ने मुबारकबाद पेश की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!