राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल की मासिक बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत

जौनपुर नामा
By -
1
जौनपुर: राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल जौनपुर यूनिट ने आज शहर के हिंदी भवन में अपनी मासिक बैठक आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना मुक़्तदा हुसैन खैरी ने की और मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह व प्रवक्ता एडवोकेट तलहा रशादी व नुरुल हुदा अंसारी उपस्थित रहे। इस मौके पर सबसे पहले ज़िला निवासी नव नियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा पिछले दिनों लखनऊ में प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी के समक्ष सपा छोड़ ओलमा कौन्सिल जॉइन करने पर व पद दिए जाने पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मो.शहाबुद्दीन साहब,प्रदेश सचिव मौलाना मतिउद्दीन साहब का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया तथा साथ ही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शाहिद खान,यूथ जिलाध्यक्ष आतिफ नसीम को बनाये जाने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ने मिठाई खिला व माला पहना कर स्वागत किया व शुभकामनाएं दीं।

 इसके बाद पार्टी बैठक हुई जिसमें संगठन समीक्षा हुई तथा आगामी 19 सितम्बर को बटला हाउस फर्जी इनकाउंटर की बरसी पर न्यायिक जांच की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देने की बात तय हुई व आगामी 4 अक्टूबर को "पार्टी स्थापना दिवस" पर लखनऊ में प्रस्तावित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को कामयाब बनाने तथा जौनपुर ज़िले से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति तैयार की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट तलहा रशादी ने कहाकि कि, ओलमा कौन्सिल ने इन मज़लूमो,शोषितों,पीड़ितों को आवाज़ दी है,हमे मिलकर इस आवाज़ को धार देना है होगा और संगठित होकर भाजपा के कुशासन और विपक्षीय दलों की निष्क्रियता से जनता को अवगत कराना होगा। मुसलमानों का वोट तो सभी को चाहिए पर हिस्सेदारी कोई नही देना चाहता,आज मुसलमानों के लिए न तो भाजपा के NDA में जगह है और न ही कांग्रेस के INDIA, ये मुसलमानों की राजनैतिक स्तिथि है, ऐसे में आपकी आवाज आपकी अपनी ताकत ही बन सकती है। 

प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि संगठन को और मजबूत करते हुए जनसम्पर्क बढ़ाया जाए और नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए। 4 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित विशाल सम्मेलन को ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में पहुंच कर कामयाब बनाये। नुरूलहुदा ने कहाकि आज राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल प्रदेश में अपनी एक अलग आंदोलन वाली पहचान रखती है, हमे उस पहचान को मजबूत बनाना है और सड़क से सदन तक संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा। 

शहाबुद्दीन ने कहाकि पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा और हर जिले से कर्मठ लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। मौलाना मतिउद्दीन ने कहाकि आम जनमानस में जनअभियान चला भाजपा का कुशासन और अन्य दलों की निष्क्रियता से अवगत कराया जाएगा। पार्टी स्थापना दिवस पर लखनऊ में होने वाले सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रोग्राम में शामिल करने की कोशिश की जाएगी। जिलाध्यक्ष शाहिद खान ने ज़िला संगठन को मजबूत करने तथा गाओं गाओं में संगठन को सुचारू करने पर ज़ोर दिया।मौलाना मुक्तदा हुसैन खैरी ने कहाकि पार्टी को मजबूत करना ही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए। प्रोग्राम का संचालन अंसार अहमद ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से फारूक खान,मसूद सिद्दीकी,शाह आलम,समीरखान,अब्दुल्लाह सिद्दीकी,कमालुद्दीन,हाशिम,हाफिज अब्दुल्लाह, हाफिज सनाउल्लाह,मोहसिन,सलाम दादा संतोष निगम,विनोद यादव तथा ज़िले के तमाम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!