28 सफर जुलूस कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी के कार्यालय पहुंचकर 14 एवं 15 सितंबर को आयोजित होने वाले जुलूस एवं मजलिस मातम के कार्यक्रम के संबंध में कमेटी का पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल,नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर एवं सीओ सिटी से मुलाकात करके निम्न मांगों को ज्ञापन के माध्यम से रखा।

जुलूस 14/15 सितम्बर 2023 ( 27/28 सफ़र  जुलुस ) के संबंध में विगत वर्षो कि भांति इस वर्ष 14 सितम्बर को ताजिया रखा जायेगा एवं 15 सितम्बर 2023 को इमामबाड़ा हसनैन अहमद खांन मख़दूम शाह अढ़न जौनपुर से जुलूस 4 बजे दिन में  निकल कर अपने परम्परा गत मार्ग मख़दूम शाह अढ़न प्राथमिक पाठशाला/कोतवाली चौराहा/ नवाब युसूफ रोड/मल्हनी पड़ाव/पुरानी बाजार चौराहे से होता हुआ सदर इमाम बाड़ा बेगमगंज में सायंकाल 8 बजे जुलूस पहुंच कर सम्पन होगा। इस आयोजन के अंतर्गत श्रीमान जी को ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराना है 

1, विद्युत व्यवस्था 14/15  सितम्बर 2023 को निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं जुलूस मार्ग पर जो विद्युत तार कम उचाई पर  एवं जर्जर अवस्था में है उसकी मरम्मत करा दी जाय
2, जुलूस मार्ग को गड्ढ़ा मुक्त,सड़क मरम्मत, लाइट मरम्मत,जनरेटर,पानी,साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
3, 15 सितंम्बर को दमकल गाड़ी एवं अत्याधुनिक एंबुलेंस की व्यवस्था कोतवाली चौराहे पर सुनिश्चित की जाए
4, इमामबाड़ा एवं जुलूस मार्गों पर पुलिस व्यवस्था/यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए
5, 14/15 सितम्बर को मज़लिस मातम एवं ताजियों का आयोजन नगर में होता है इसके अंतर्गत जिला प्रशासन से विजली पानी सड़क सुरक्षा एवं सफ़ाई व्वयस्था को चुस्त दुरुस्त करने की कमेटी मांग करती है
अतः श्रीमान जी से पुनः आग्रह है कि उपरोक्त बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को दिशा निर्देश निर्गत करने की कृपा करें।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से श्री तहसीन शाहिद सभासद,सकलैन अहमद खां,मकबूल अहमद खां,मुमताज अहमद खां,हसीन अहमदखां, अज़ादार हुसैन,तनवीर जाफरी,मकबूल अहमद खां जुलूस प्रबंधक उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!