अल्फ़ा हेल्थ केयर हॉस्पिटल ने किया निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन

जौनपुर नामा
By -
2



अजवद क़ासमी
जौनपुर:- अल्फ़ा हेल्थ केयर हॉस्पिटल ने रविवार को नगर के मोहल्ला गदन अर्ज़ानी में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जिसकी शुरुआत वार्ड नम्बर 17 रौज़ा अर्ज़न के सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर ने फीता काटकर किया। निःशुल्क मेडिकल कैम्प में 300 मरीज़ों का मुफ़्त में इलाज किया गया और उन्हें मुफ़्त दवाएं भी वितरित की गयी।

वार्ड सभासद शाहनवाज मंज़ूर ने कहा कि ज़रूरतमंदों की ही सेवा करना मानव का परम धर्म है इस भाग दौड़ की ज़िंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं रख पाते हैं जिससे कि आगे जाकर कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है इसलिये आज मेडिकल कैम्प के माध्यम से 300 लोगों ने जाँच कराकर परामर्श कराया मैं अल्फ़ा केयर हॉस्पिटल की टीम एवं डॉ शाहिद खान,डॉ अर्शी खान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने सेवाएं देने के लिये मेरे वार्ड का चुनाव किया।

डॉ चांद बागवान अल्फ़ा हेल्थ केयर हॉस्पिटल ने बताया कि आज यहाँ पर अस्थमा दमा की जाँच,शुगर जाँच,यूरिक एसिड,फिजियोथेरेपी आदि की निःशुल्क जांच की गई और उन्हें एक्सरसाइज भी बताया गया। और वायरल फीवर,कफ़ कोल्ड,लूज़ मोशन की पांच दिन की दवाएं मुफ़्त में दी जा रही हैं उन्होंने बताया कि ऐसे इलाक़ो में जहाँ मरीज़ पैसों की कमी या घर की समस्याओं की वजह से रेगुलर डॉक्टर्स से संपर्क में नहीं रह पाता है  तो उनकी सुविधाओं के लिये अल्फ़ा हेल्थ केयर हॉस्पिटल की तरफ़ से निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!