मदरसा अल फलाह में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

जौनपुर नामा
By -
0

अजवद क़ासमी
जौनपुर:- समस्त देशवासी आज़ादी की 77वीं वर्षगांठ को बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं साथ ही सरकारी दफ्तरों,शिक्षण संस्थानों मे ध्वजारोहण कर आज़ादी का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वहीँ मदरसों मे भी तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रीय गान गाया गया और देश भक्ति तरानों पर आधारित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

थाना बक्शा क्षेत्र के ग्राम सभा दरबानीपुर में स्थित मदरसा अल-फलाह में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया प्रोग्राम की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान ज़ुबैर अहमद ने किया और मुख्यातिथि के रूप में हैदर अब्बास चाँद सदस्य राज्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बसपा नेता सलीम खान एवं सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि हैदर अब्बास चांद ने अपने वक्तव्य में बताया कि हमारा देश भारत आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ और इस देश के हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी मज़हब वालों ने मिलकर जो कुर्बानियां पेश की थी आज़ादी के लिए जद्दोजहद की थी उसका फल हमको मिला उसी ख़ुशी में हमारा मुल्क आज आज़ादी का जश्न मना रहा है। इसके इलावा हाफ़िज़ खुर्शीद जौनपुरी,इमरान बंटी,श्रवण जायसवाल,अमर बहादुर यादव ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर हाफ़िज़ ख़ुर्शीद जौनपुरी,अबरार खान,डॉ चाँद बागवान,तौफ़ीक़ राईन,विनोद भारती,सैय्यद हसनैन क़मर दीपू,डॉ अर्शी खान,मेराज खान,राहिल खान,एजाज़ शिराज़ी,अब्दुल हलीम सिद्दीकी,हाफ़िज़ जावेद,माजिद खान,सलिमुल्ला खान चुन्ना,अनिल कुमार गौतम,अलमास अहमद सिद्दीकी,कमाल आज़मी,आरिफ़ खान,शाहनवाज़ सभासद,सरफ़राज़ खान,मोहम्मद उस्मान,अबुल ख़ैर,इमरान अब्बास,आमिर अब्बास समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!