इस्लाम चौक का ऐतिहासिक चेहलुम 5 एवं 6 सितंबर को,कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- इस्लाम के चौक का ऐतिहासिक चेहलुम 5 एवं 6 सितंबर को मनाया जायेगा। इस सिलसिले में सोमवार को चेहलुम कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल सैयद लाडले हसन ज़ैदी कार्यवाहक मुतवल्ली के नेतृत्तव में एडीएम (वि०रा०) राम अक्षयबर चौहान से उनके कार्यालय में मिला और सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाओं की मांग का ज्ञापन सौंपा। डीएम अनुज कुमार झा के निर्देश पर  एडीएम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी व सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता भी मौजद थे।

इन्ही अधिकारियों को चेहलुम को सकुशल संपंन कराने की जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। एडीएम प्रशासन ने तत्काल संबंधित विभागों को आदेश जारी कर सभी कार्यो को सही करवाने का निर्देश दिया है खास तौर पर आवागमन,सड़क,विद्युत विभाग को अपनी व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने जल्दी मौका मुहाना कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है  कि शिराजे हिन्द का ऐतिहासिक चेहलुम पूरी दुनिया में अपना अलग स्थान रखता है। इस्लामिक माह सफर के 18 तारीख को नगर के इस्लाम चौक पर ताजिया रखा जाता है जिसका दर्शन करने के लिए हिन्दुस्तान के कोने कोने से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। पूरी रात शब्बेदारी में शहर की सभी अंजुमने नौहा व मातम कर नजराने अकीदत पेश करती हैं। 19 सफर को दोपहर एक बजे मजलिस के बाद जुलूस अपने कदीम रास्तों से होता हुआ सदर इमामबाड़े पहुंचता है जहां ताजिये को दफन किया जाता है। इस बार के चेहलुम की तैयारी में पूरी कमेटी अभी से जुटी हुई है। ज्ञापन सौंपने वालों में सैयद लाडले हसन जैदी,सैय्यद तासीर हसन ज़ैदी शाहिद,सैय्यद अकबर हुसैन ज़ैदी एडवोकेट,मीसम ज़ैदी,सैय्यद अली ज़ैदी गुड्डू,सै.ज़मीर हसन ज़ैदी,सै.शानदार ज़ैदी,सैय्यद आमिर अब्बास,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!