मछलीशहर: सीरत कमेटी का चुनाव सम्पन्न,जानिए कौन बना अध्यक्ष

जौनपुर नामा
By -
0
अजवद क़ासमी
जौनपुर/मछलीशहर:- ईद मिलादुन्नबी स.अ.व एवं जुलूस ए मदह ए सहाबा से शीराज़ ए हिन्द जौनपुर का इतिहास बहुत ही पुराना है जौनपुर शहर में मरकज़ी सीरत कमेटी के अगुवाई में ईद मिलादुन्नबी सम्पन्न होता है जिसकी अध्यक्षता करने के लिये हर साल नगर के सम्मानित लोग किसी एक को मरकज़ी सीरत कमेटी का अध्यक्ष चुनते हैं। अगर हम बात करें मछलीशहर सीरत कमेटी की तो यहाँ भी बहुत ही भव्य ढंग रूप से जुलूस ए मोहम्मदी मनाया जाता है जिसकी शोहरत काफ़ी दूर दूर तक है उसी जुलूस की अध्यक्षता करने के लिये इस बार अध्यक्ष का चुनाव किया गया जहाँ अध्यक्ष का इंतेख़ाब अमल में आया।
मछ्ली शहर नगर के मोहल्ला कोतवाली में स्थित एक मदरसा में सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान खान की अध्यक्षता में शाम को एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से ये तय पाया कि पहले दो वर्ष के लिये तहसीन मुस्तफ़ा निवासी मोहल्ला मेहतनवा और दूसरे दो वर्ष के लिये राशिद खान निवासी मोहल्ला कोतवाली सीरत कमेटी के अध्यक्ष रहेंगे इसपर उपस्थित क़स्बे की सभी अंजुमन के शूरा और इत्तेहाद पसंद लोगों ने सहमति जताते हुए दोनों अध्यक्ष को मुबारक बाद पेश किया।

इस अवसर पर मुश्ताक़ राईन,मुख़्तार अहमद,शादाब अहमद,रशीद अंसारी,गुड्डू क़ुरैशी,शमीम खान,मंज़ूर हाशमी,वहाब खान,आफ़ताब राईन आदि उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!