जौनपुर:- आज नगर के तंदूरी दरबार रेस्टॉरेंट में सहारा न्यूज़ नेटवर्क के ब्यूरो चीफ़,वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद हसनैन क़मर दीपू का जन्मदिन पत्रकारों ने बड़ी धूमधाम से मनाया। उन्होंने जैसे ही केक काटा वहाँ मौजूद लोगों ने जन्मदिन की बधाइयां देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को केक खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया।
फैसल हसन तबरेज़ जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी जौनपुर ने सैय्यद हसनैन क़मर दीपू को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही पत्रकारों को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे में युवा पत्रकारों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अल्लाह हसनैन क़मर दीपू को दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे।
आपको बता दें कि सैय्यद हसनैन क़मर दीपू का जन्म 1976 में बलुआ घाट जौनपुर में हुआ उनके पिता मरहूम इक़बाल क़मर दूरसंचार विभाग वाराणसी में टीएसओ के पद पर कार्यरत थे और उनकी माता मरहुमा हुसैना बेगम जीजी आईसी में प्रधानाचार्य पद पर थीं और जौनपुर की पहली मुस्लिम एन सी सी की लेफ्टिनेंट थीं। उन्होंने 1998 में शिया डिग्री कॉलेज जौनपुर से स्नातक किया उसके बाद 2004 में राजश्री टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज से मास कम्युनिकेशन किया।
सैय्यद हसनैन क़मर दीपू ने अपनी पत्रकारिता का सफ़र 1999 में मिर्ज़ापुर से प्रकाशित दैनिक अख़बार स्टैंडर्ड न्यूज़ से ज़िला सवांददाता पद पर रहकर किया। 2001 में तरूण मित्र 2002 में जवांदोस्त फ़िर 2002 में ईटीवी न्यूज़ चैनल में सीनियर पत्रकार राजेश श्रीवास्तव के साथ असिस्टेंट के तौर पर कार्य किया। फरवरी 2003 में सहारा न्यूज़ चैनल को जॉइन किया फ़िर 2012 में सहारा न्यूज़ प्रिंट मीडिया में बयूरो चीफ़ पद पर अबतक कार्यरत हैं। दीपू को कलम की दुनिया का बेताज बादशाह भी कहा जाता है। उनकी लेखनी खोजपरक और तथ्यों से परिपूर्ण होती है। सैय्यद हसनैन क़मर पत्रकारिता के 22 वर्ष लम्बे सफ़र में अनेकों पत्रकारों को लिखने और खबरों को धार देने के गुण सिखा चुके हैं। उनकी पत्रकारिता का लोहा मानते हुए कई सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें पुरष्कृत किया है।
इस अवसर पर फैसल हसन तबरेज़,मोहम्मद उस्मान,अबुलखैर,अज़ादार हुसैन,नेहाल हैदर,सरवर अहमद राही एडवोकेट,सलमान शेख़,राहिल शेख़,आमिर अब्बास,उबैद शेख़,शादाब ज़ैदी,अमीर हसन ज़ैदी,शाहनवाज़ मंज़ूर,आरिफ़ खान,सरोज श्रीवास्तव,अन्नू कपूर आदि ने बधाई पेश किया।
V Good
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई दीपू भाई
जवाब देंहटाएं