जौनपुर:- उमानाथ सिंह स्वसाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जौनपुर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क दुर्घटना के बढ़ते हुए हादसों को कम करने के लिये आज जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन करने के लिये जनमानस से अपील करना था जिससे सड़क दुर्घटनाओं के दर में कमी लाया जा सके महाविद्यालय के छात्र छात्राओं कर्मचारियों द्वारा पोस्टर एवं बैनर दर्शाए गए तथा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के महत्व का नारा लगाया गया।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर शिव कुमार,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए.ए जाफरी,डॉ एकांश राठौरिया,विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक्स विभाग,डॉ ले० के० चंद्र भूषण सिंह पटेल,विभागाध्यक्ष डेंटल विभाग,डॉ तुमुल नंदन,एवं डॉ नवीन कुमार सहायक आचार्य कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग तथा अन्य चिकित्सक एवं छात्र छात्राओं और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।