उमानाथ सिंह मेडिकल कालेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में छात्रों को दिलाई गई शपथ

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने को लेकर उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) द्वारा उ0 प्र0 सरकार द्वारा मनाये जा रहे "सड़क सुरक्षा पखवाड़े" के क्रम में छात्रों को शपथ दिलाई गई एवम एक कार्यशाला मसम्पन्न हुई। मंगलवार को उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान चलाया गया। 

इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर शिवकुमार ने सड़क सुरक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए एमबीबीएस एवं वहां उपस्थित शिक्षकों व अन्य को यातायात नियमों का पूरी तरह अनुपालन करने की अपील की। उन्होंने कहा जिले में लापरवाही के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क दुर्घटना में चोट के खतरे को कम करने के लिए सुरक्षा एक बेहतर कदम है। सभी को यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। खासतौर से बच्चे और युवाओं को।

वही सीएमएस डॉक्टर ए ए जाफरी ने बताया की गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल फोन या दूसरे इलेक्ट्रानिक उपकरणों के इस्तेमाल के कारण चालक का ध्यान हटने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे मामलों में सड़क हादसों और चोटों से दूर रखने के लिये यातायात नियम और कानून बहुत मदद करता है। सड़क सुरक्षा उपाय वो हथियार है जो अर्थदंड,गंभीर अपराधों,ड्राइविग लाइसेंसों के निष्कासन आदि से बचा सकता है। ऐसे में सभी को हमेशा याद रखनी चाहिए कि उनके जीवन की सुरक्षा खुद के हांथ में होती है। इसी क्रम में प्राचार्य प्रो0 शिव कुमार ने छात्रों एवम अन्य सभी को सडक सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई गई। 

एनेस्थीसिया के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद पटेल के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट बीएलएस का विस्तृत डेमोस्ट्रेशन किया गया उन्होंने कहा स्वास्थ्य की आपातकालीन स्थिति में मरीज के जीवन की सुरक्षा की विधियां को विस्तृत रूप से प्रदर्शित करना चाहिए। डॉक्टर एकांश राठौरिया ने लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रोफेसर आशीष यादव,डॉक्टर साधना अजय, डॉक्टर बिट्टू, डॉक्टर सीबीएस पटेल,डॉक्टर सरिता पांडे,डॉ अपूर्व झा,डॉक्टर कुलदीप गुप्ता,डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर दीपक कुमार,डॉक्टर हमज़ा अंसारी अन्य शिक्षक,लिपिक चंद्रमणि,सुशील आदि लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!