शहर इमाम ने सीरत कमेटी की कैबिनेट को दिलाई शपथ

जौनपुर नामा
By -
0
हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर: स्थानीय नगर के मोहल्ला खानजादा वार्ड जामा मस्जिद के प्रांगण में आज सीरत कमेटी मछलीशहर द्वारा शपथ ग्रहण प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीन मुस्तफा सदर सहित कैबिनेट मेंबरों को सरपरस्त और शहर इमाम मौलाना अबुल कलाम ने शपथ ग्रहण हलफ बरदारी दिलाई। बताते चलें कि बीते मार्च में सीरत कमेटी के चुनाव हुआ था जहाँ सदर पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे एक राशिद खान दूसरे तहसीन मुस्तफा जिसमें दोनों प्रत्याशियों को 16 16 मत प्राप्त हुए थे। वोट बराबरी होने की वजह से आपसी सहमति से चुनाव टल गया चंद दिनों पहले सीरत कमेटी के सरपरस्त ने शूरा मेंबरों की मीटिंग कर बिना चुनाव किए आपसी सर्वसम्मति से दोनों प्रत्याशियों को दो दो साल के लिये सदर मुनतखब किया जिसमें पहले तहसीन मुस्तफा उर्फ गुड्डू को सदर सीरत कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
आज शाम जामा मस्जिद के मैदान में सरपरस्त सीरत कमेटी हाजी इमरान ने तहसीन मुस्तफा को सदर की शपथ दिलाई और साथ में शहर इमाम मौलाना अबुल कलाम ने पूरे कैबिनेट को शपथ ग्रहण कराया कमेटी के कैबिनेट में सदर तहसीन मुस्तफा, 
फिरोज अंसारी जनरल सेक्रेटरी, गुलनवाज अहमद सेक्रेटरी,मोहम्मद मुस्लिम खजांची,मास्टर रेहान ऑडिटर,प्रवक्ता औन मोहम्मद मुन्ना सहित 60 मेंबरों की कैबिनेट बनाई गई और इश्तियाक अहमद को कानूनी सलाहकार बनाया गया।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम, अकील अंसारी,शमसुल इस्लाम,सैफुल इस्लाम, हाजी शब्बीर शमशी कल्लू खान,आरिफ अंसारी, इज़हार खान,एजाज खान,मेहदी हसन,हसन सलमानी,अब्दुल रहमान ऐडवोकेट सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम सरपरस्त सीरत कमेटी हाजी इमरान की अध्यक्षता में समपन्न हुआ
कार्यक्रम का संचालन मास्टर रेहान ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!