खेतासराय/जौनपुर: यूपी मदरसा परिषद के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद गुरु वार को जिले में मदरसे का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने खेतासराय इलाके के एक मदरसे का निरीक्षण किया और सम्भ्रांत लोगों से मुलाकात भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मदरसे में दी जाने वाली तालीम को आधुनिक बनाना चाहते है। हालांकि जौनपुर जनपद में एडेड मदरसों की संख्या कुल सत्तरह है। सूबे के मदरसों में शिक्षा का माहौल बनाने के लिए बोर्ड के चेयरमैन दौरा कर रहे है। तय कार्यक्रम से लगभग एक घण्टे देरी से मदरसा दर्सगाह इस्लामी मारूफपुर में निरीक्षण किया। लाइब्रोरी,कक्ष और मदरसा कैम्पस का जायज़ा लिया।
इस दौरान चेयरमैन श्री जावेद ने लोगों को सम्बोधित भी किया और कहा कि मुख्य धारा में आने के लिए दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम बहुत ही आवश्यक है। यूपी सरकार मदरसे में अच्छी शिक्षा के लिए कटिबद्ध है। वहीं सुम्बुलपुर में समाजसेवी हाफि़ज़ ख़ुर्शीद अहमद के आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार मदरसे की शिक्षण व्यस्ता को दुरु स्त करना चाहती है, सूबेभर में सरकार ने नज़दीक से जायजा लिया है। पूर्व की सरकारों ने इस पर ध्यान नही दिया है। मदरसा बोर्ड के शिक्षकों की बकाए वेतन पर कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नही है। मदरसा बोर्ड में यूजी और पीजी स्तर की क़ामिल और फ़ाजिल की डिग्री के बाबत कहा कि इन डिग्री धारकों के लिए विश्व विद्यालयों से मंजूरी के लिए सरकार की वार्ता जारी है। एक सवाल के जवाब में कहा कि बोर्ड की डिग्री से पासपोर्ट के वेरिफिकेशन में कोई समस्या नही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डीएमओ केके मौर्या,पत्रकार अब्दुल हलीम सिद्दीकी,मौलाना राफ़े,मौलाना अनवार अहमद कासमी,डॉ फखरु द्दीन कासमी,डॉ अबू अकरम समेत अन्य लोग शामिल रहे।