क्य अब प्रशासनिक अधिकारी पुलिस प्रशासन की ही भूमिका में दिखेंगे?

जौनपुर नामा
By -
0
शम्शी अज़ीज़
जौनपुर उत्तर प्रदेश:- जनपद जौनपुर को ऐतिहासिक व सुसीक्षित रूप से जाना जाता है यहां सदैव IAS व IPS का उदय ही होता रहता है तथा समस्त धर्म गुरुओं का आगमन भी जौनपुर की पहचान बन रहा है पर दुर्भाग्यवश अनैतिक कार्य व अवैध व्यवसाय के कारण जौनपुर नगर धूमिल व कलंकित हो रहा है जैसे देह व्यापार,हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट,ई लाटरी,प्रतिबंधित मास की बिक्री आदि इन सभी के कारण जौनपुर में अशांति का विकास चरम पर है यूं तो इस नगर में अनगिनत आलीशान होटल पर अधिकतम होटल मानक से विपरीत व इन होटलों में देह व्यापार व सेक्स रैकेट चलता है जिसकी शिकायत जनवासियो द्वारा दी भी जाती रही है पर होटल के स्वामी का शक्तिमान होना जौनपुर अधिकारियों को मौन व्रत रहने में विवश करता है साथ ही नगर में कुछ दबंग क्षेत्र भी है जिससे अधिकारी उचित कार्यवाही करने का साहस भी नही कर पाते इसलिए नगर में ये घिनौने कृत बिना किसी भय के होटलों में संचालित हो कर देह की प्रदर्शनी लगा करती है यूं तो गुप्त रूप से मौखिक व लिखित सभी प्रकार से अवगत कराते रहे है पर पुलिस निशब्द ही रहती है पर एक प्रशासनिक अधिकारी ने स्वयं का दायित्व समझते हुए घनी आबादी के बीच चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने का प्रयास तो किया जबकि कुछ ही कदम पर तैनात बल व सरायपोखता पुलिस चौकी भी है जो सदा मौन ही रही है जो आश्चर्य का विषय है जिसमे कुछ प्रश्न भी उठते हैं।

प्रश्न 1=क्या वास्तविक रूप से क्षेत्रीय पुलिस अज्ञान थी? 
प्रश्न २= क्या क्षेत्रीय पुलिस की चौकसी में निर्बलता आ चुकी है?
प्रश्न ३=क्या अन्य क्षेत्रों में अनैतिक कार्यों पर विराम लगेगा?
प्रश्न ४= क्या प्रशासनिक अधिकारी पुलिस प्रशासन को बिना सूचना दिए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर लेने का विश्वास था?
प्रश्न ५= क्या क्षेत्रीय पुलिस प्रभारी उचित जांच व कार्यवाही हो सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!