विश्व पर्यावरण दिवस:जामिया ग्रुप के विद्यार्थियों ने मनाया पर्यावरण दिवस

जौनपुर नामा
By -
0

अजवद क़ासमी
जौनपुर यूपी:- नगर के मोहल्ला जामिया नगर सिपाह में स्थित जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के विद्यार्थियों ने आज 5 जून को शिक्षकों की देख रेख में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के स्लोगन बना कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने अपनी कला से पोस्टर भिन्न-भिन्न रूप में बनाए,जो आकर्षक होने के साथ ही संदेश लिए हुए थे कि अगर प्रदूषण से इस धरती को बचाना है तो अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि चौतरफ़ा हरियाली होने से देश में उन्नति और सुख समृद्धि भी हो। 

जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने विद्यार्थियों को दिए अपने संदेश में विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सन 1972 में विश्व पर्यावरण दिवस के प्रारंभ के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जामिया मोमिना लीलबनात की प्रिंसिपल अतिया क़ुदसी,मदर आएशा चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रिंसिपल मसिहुज़्ज़मां खान,ए एम शोएब आई टी आई के प्रिंसिपल प्रशांत उपाध्याय
डॉ अबु अकरम क़ासमी,राशिद कमाल,मोहम्मद जाफ़र, शहनाज़,शमा फ़िरोज़ा,शाहजहाँ खानम,पीयूष यादव,दिनेश यादव,हुस्न आरा, रोज़ी,साबरीन,इश्वर यादव,अजीत समेत समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहम


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!