अन्तरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर लोगों ने ली शपथ

जौनपुर नामा
By -
0
केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन एवं औषधि निरीक्षक कार्यालय द्वारा हुआ कार्यक्रम

जौनपुर:- केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर जौनपुर द्वारा 26 जून अन्तरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर औषधि निरीक्षक कार्यालय पर संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता द्वारा दवा व्यवसाईयों, संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ जनपद के औषधि निरीक्षक चन्द्रेश द्विवेदी और उनके सहायकों को नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने व नशा न करने का शपथ दिलाया गया। शपथ के पूर्व जिला औषधि निरीक्षक श्री द्विवेदी ने कहाकि यह संगठन एक लंबे समय से नशीली दवाओं के कारोबार और कारोबारियों के खिलाफ आवाज उठाने की भूमिका निभा रहा है। संगठन के अध्यक्ष ने कहाकि समाज को नशा मुक्ति में दवा व्यवसाईयों और उनसे जुड़े अधिकारियों का विशेष योगदान रहता है जहां एक तरफ दवा व्यवसाईयों को नशे की कोई भी दवा अवैध तरीके से नहीं बेचनी हैं वहीं विभाग के अधिकारियों को भी यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी दवा व्यवसाई नशे के गैर कानूनी व्यवसाय को बढ़ावा न देने पाये। संगठन के महामंत्री ने अपने उद्बोधन में कहाकि संगठन जिले में दवा व्यवसाय से नशे के कारोबार को रोकने पर अपना पूरा जोर लगायेगा और नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों की सूची शासन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। इस मौके पर औषधि निरीक्षक चन्द्रेश द्विवेदी, संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता, महामंत्री राजेन्द्र निगम, संयोजक दिलीप जायसवाल, केराकत तहसील अध्यक्ष सर्वेश दीक्षित, बदलापुर तहसील अध्यक्ष संतोष निगम, अंशु श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र गुप्ता, ओमप्रकाश मौर्या, संतोष अग्रहरि, दिनेश मौर्या, संतोष मौर्या, अंजनि वर्मा, सपन शुक्ला, शैलेन्द्र मौर्या समेत तमाम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!