खेल के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है: लकी यादव

जौनपुर नामा
By -
0
अजवद क़ासमी
जौनपुर:-नगर के मोहल्ला सिपाह स्थित बाईसो ग्राउंड नियर आयशा मस्जिद में पहला 'राज्यस्तरीय रात्रिकालीन कैन्वस बाल रूल ऑउट क्रिकेट प्रतियोगिता' AIPL CUP 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें पहला मैच मछली शहर वर्सेज सासाराम बिहार के बीच आठ ओवर का खेला गया। 
क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि लकी यादव विधायक मल्हनी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सरफ़राज़ खान प्रतिनिधि चेयरमैन जफराबाद,श्रवण जायसवाल सपा नेता,अनवारुल हक़ गुड्डू सपा नेता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। तत्पश्चात टूर्नामेंट के आयोजक रियाज़ आलम व ज़ीशान खान ने समस्त अतिथियों का माल्यापर्ण कर मोमेंटो भेंट करके उनका अभिनंदन व स्वागत किया।
उद्घाटन मैच को संबोधित करते हुए लकी यादव विधायक मल्हनी जौनपुर ने कहा कि खेल का आयोजन होने से आपसी भाईचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल झूट बोलने की मशीन है उनका विकास कार्य धरातल पर न दिख कर केवल कागज़ों पर नज़र आता है नगर के विधायक गिरीश चंद्र यादव दो बार विधायक,मंत्री चुने गये खेल मंत्री होने के बाद भी उन्होंने खेल के मैदान में युवाओं के लिये कोई उत्कृष्ट कार्य नहीं किया है।
 विशिष्ट अतिथि डॉ सरफ़राज़ खान प्रतिनिधि चेयरमैन ज़फराबाद ने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन,पानी आदि की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी अति महत्वपूर्ण है। खेल के माध्यम से आपस में प्रेम को बढ़ावा मिलता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है।
अंत में फ़ैज़ अहमद फ़िरोज़ Zeba Distributer ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रियाज़ आलम आलू इरसास,उपाध्यक्ष ज़ीशान खान,मनीष यादव सभासद सिपाह,अबुज़र शेख़ सभासद रासमण्डल,शहज़ादे खान,कमेंटेटर ताज शीराज़ी,तुफ़ैल अहमद,सैफ़ अहमद,मोहम्मद असद,मोहम्मद अज़हद,मोहम्मद गुलज़ार,मोहम्मद मेराज,मोहम्मद फरहान,नदीम हैदर,फ़ैज़ी खान,वसीम रज़ा समेत बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!