मस्जिद ख़ालिस मुख्लिस अपनी एतिहासिकता के कारण आज भी मशहूर

जौनपुर नामा
By -
0

अजवद क़ासमी
जौनपुर:- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कई ऐतिहासिक इमारतें आज भी मौजूद हैं, इसलिए ये शहर अपनी अलग पहचान रखता है इन्हीं इमारतों में से एक मस्जिद ख़ालिस मुख़लिस है जो अपनी शान व शौकत के कारण पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है।

जौनपुर अपनी स्थापना के समय से ही सभ्यता, शिक्षा और संस्कृति का केंद्र रहा है। शरक़ी बादशाहों के शासनकाल के दौरान कई ऐतिहासिक इमारतों की स्थापना की गई थी इब्राहिम शाह शरकि ने अपने शासनकाल के दौरान कई मस्जिदों का निर्माण करवाया था। इब्राहिम शाह शर्की के काल में बनी मस्जिदों में से एक खालिस मुखलिस मस्जिद है। मलिक खालिस मुखलिस इब्राहिम शाह शर्की के भाई और विशेष दरबारियों में से एक थे और उस समय वे निजामत जौनपुर की ज़िम्मेदारी पर भी थे और उनका निवास इसी स्थान पर था।

मस्जिद में नमाज अदा की जाती है और मस्जिद रोज खुलती है। ये मस्जिद पुरातत्व विभाग की देख रेख में है जिसे देखने के लिये दूर-दूर से लोग आते हैं और कोई टिकट नहीं है। इस मस्जिद तक पहुंचने के लिए सड़कें तो बनी हैं लेकिन बहुत गंदगी रहती है जिससे पर्यटकों को वहां तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!