नगर के मोहल्ला सिपाह में स्थित एक निजी होटल में रविवार की रात हिन्द पीज़न फ़्लाइंग क्लब के तत्वावधान में कबूतर उड़ान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जगदीश मौर्या गप्पू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उस्ताद शायर अकरम जौनपुरी शामिल हुए। जिसका संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया।
जानकारी देते हुए हिन्द पीज़न फ़्लाइंग क्लब के व्यवस्थापक अबू तालिब अंसारी ने बताया कि प्रतिभागी अपने-अपने कबूतरों को उड़ाते हैं। कबूतरों की उड़ान व समय के आधार पर प्रतिभागिता के विजेताओं की घोषणा की जाती है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों एक टूर्नामेंट का आयोजन कीया गया था जिसमें जनपद से कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था आज उन्हीं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें प्रथम स्थान हुसैन अहमद उर्फ़ बुलबुल और उनके साथी जौहर निवासी मुफ़्ती मोहल्ला,दृतिय स्थान बेलाल हैदर निवासी मोहल्ला पान दरीबा,तृतीय स्थान मोहम्मद अख़्तर निवासी मोहल्ला सिपाह ने प्राप्त किया।
जहां प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हुसैन अहमद को 13000 हज़ार नगद समेत एक ट्रॉफी,प्रशस्ति पत्र,दृतिय स्थान प्राप्त करने वाले बेलाल हैदर को 7000 हज़ार नगद,ट्रॉफी,प्रशस्ति पत्र,दृतिय स्थान प्राप्त करने वाले मोहम्मद अख्तर को 5000 नगद, ट्रॉफी,प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा देकर हौसला अफ़ज़ाई की गई इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों और रेफरियों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि जगदीश गप्पू मौर्या ने कहा कि कबूतर अमन व शांति और मोहब्बत का प्रतीक है कबूतर के माध्यम से एक ज़माने में राजा महाराजा संदेश भेजने का कार्य किया करते थे। उन्होंने कबूतर बाज़ी को एक बढ़िया पहल बताते हुए कहा कि जौनपुर के खिलाड़ियों को जनपद के बाहर अन्य जनपदों की प्रतियोगिता में भी प्रतिभागिता करना चाहिए ताकि इससे जनपद का नाम रौशन हो इसके लिये जो भी कठिनाइयां सामने आएंगी मैं उसको सहन करने के लिये स्वयं तैयार हुँ। तो वहीं विशिष्ट अतिथि शायर अकरम जौनपुरी ने कबूतर पर आधारित अशआर पढ़ते हुए कहा कि...
तमन्नाओं का ये गुलदान भी है
उड़े तो ये फ़ज़ा की शान भी है
है इसका काम पैग़ाम ए मोहब्बत
कबूतर अमन की पहचान भी है
इस अवसर पर हिन्द पीज़न फ़्लाइंग क्लब के अध्यक्ष मनोज मिश्रा,उपाध्यक्ष संतोष यादव,कोषाध्यक्ष क़मर अब्बास,महामंत्री क़ासिम हैदर,मंत्री राशिद हैदर,मुहम्मद हुसैन,अख़्तर पूर्व क्रिकेटर,पूर्व सभासद मोहम्मद फ़ैज़ी,शाहरुख,बंटी, एंजेल,मोईन समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अंत में आयोजक अबू तालिब अंसारी ने आये हुए समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।