जौनपुर:- बज़्म ए शीराज़ के तत्वावधान में रविवार की रात में एक तरही नशिस्त का आयोजन नगर के मोहल्ला शेख़ मुहामिद स्थित अनवार मंज़िल में किया गया जिसकी अध्यक्षता शायर अनवारुल हक़ अनवार जौनपुरी ने किया एवं संचालन की ज़िम्मेदारी शायर मज़हर आसिफ़ ने अंजाम दिया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पी सी विश्वकर्मा प्रेम जौनपुरी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नेयाज़ ताहिर शेखू,इंजी क़ासिम मुस्तफ़ा उपस्थित रहे। प्रोग्राम की शुरुआत नोऐर इब्न पाशा ने तिलावत ए क़ुरआन व नात ए नबी स अ व पेश करके किया।
मिसरा ए तरह 'क़तरों की गवाही में समुंदर निकल आये' बज़्म ए शीराज़ के कन्वीनर शायर अनवारुल हक़ अनवार जौनपुरी ने एक माह पूर्व दिया था जिसपर समस्त शायरों एवं कवियों ने तबअ आज़माई करके अपनी अपनी रचनाओं को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये और पूरा हाल वाह वाह के स्वर से गूँज उठा।
मुख्यातिथि डॉ. पी.सी विश्वकर्मा प्रेम जौनपुरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि शेर व शायरी लोगों के दिलों को जोड़ने का एक माध्यम है जिसके लिये उर्दू के सच्चे आशिक़ अनवारुल हक़ अनवार जौनपुरी हर माह नशिस्त का आयोजन करके प्रयास करते रहते हैं और साथ ही समस्त शायरों,कवियों को अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करने के लिये एक प्लेट फॉर्म प्रदान करते हैं जिसके लिये अनवार जौनपुरी बधाई के पात्र हैं जिसके कारण जौनपुर की सदियों पुरानी शेर व शायरी की रिवायत ज़िंदा और बाक़ी है।
चंद पंक्तियां निम्नलिखित हैं
हो जाती है इंसान की तक़दीर मोअत्तर
सजदे का अगर फूल जबीं पर निकल आये
अकरम जौनपुरी
ज़र्रे की हिमायत को जब आमादा है कोहसार
क़तरे की गवाही में समुंदर निकल आये
अनवार जौनपुरी
अब तेरे तसव्वर में बहुत उड़ने लगा है
लगता है मेरे दिल को भी अब पर निकल आये
प्रेम जौनपुरी
ज़र्रों को निगाहों से गिराना नहीं अच्छा
क्या जानते इनमें कोई गौहर निकल आये
अनवार अहमद क़ासमी
अब नेकी भी करते हुए डर लगने लगा है
कब ख़ैर के कामों कोई शर निकल आये
नादिम जौनपुरी
वो लोग मुक़द्दर के सिकंदर निकल आये
जो लोग हथेली पे लिये सर निकल आये
कारी ज़िया जौनपुरी
ये जंग तो इंसान के लिये सबसे लड़ी है
शैतान जो अंदर है वो बाहर निकल आये
असीम मछली शहरी
वो कह के गया है चलो देखें ये तमाशा
क़तरों की गवाही में समुंदर निकल आये
मज़हर आसिफ़
अहमद अज़ीज़ ग़ाज़ीपुरी,ख़लील इब्न ए असर जौनपुरी,इफ़्तेख़ार राहिब,इंजी क़ासिम मुस्तफ़ा,अहमद हफ़ीज़ जौनपुरी,गुमनाम जौनपुरी,अमृत प्रकाश,कमल जौनपुरी,मोनिस जौनपुरी,अंसार जौनपुरी ने भी अपनी अपनी रचनायें प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सैय्यद मसऊद मेहंदी,इमरान बंटी जिलाध्यक्ष AIMIM,कमालुद्दीन अंसारी नि वर्तमान नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी,शहज़ादे अंसारी,साजिद अनवार,माजिद अनवार,हामिद अनवार,अंसार इदरीसी आदि उपस्थित रहे।