जौनपुर:- नगर के मदरसा जामिया मोमिना लीलबनात स्थित जामिया नगर सिपाह के कैम्पस में एक दिवसीय हज कैंप 2023 का आयोजन 15 मई दिन सोमवार को किया जायेगा इस शिविर में हज के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को टिका लगाया जाएगा और साथ ही हज यात्रियों को हज से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी इस कैंप का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति मदरसा जामिया मोमिना लीलबनात के प्रबंधक व केंद्र व्यस्थापक मौलाना अनवार अहमद क़ासमी के सहयोग से करेगी जिसके नामित ट्रेनर अयाज़ अहमद खान निवासी उमरपुर अहमद खां मंडी हैं।
हज ट्रेनर अयाज़ अहमद खान ने बताया कि इस शिविर में ज़िले भर से कुल 163 हज यात्री शामिल होंगे जहाँ हज पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को टीका लगाया जायेगा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा और हज यात्रियों को हज के दौरान भुगतान किए जाने वाले अरकान की जानकारी भी दी जाएगी।
केंद्र व्यस्थापक व प्रबंधक जामिया मोमिना लीलबनात मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने
बताया कि इस्लाम के 5 स्तंभों में हज यात्रा भी शामिल है हज यात्रा उस व्यक्ति पर अनिवार्य है जिसके पास साधन हो जीवन में कम से कम एक बार इस जगह की यात्रा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो लोग इस बार हज पर जा रहे हैं वो भाग्यशाली हैं उन्होंने कहा कि हज यात्रा के दौरान हज यात्रियों को अपने देश भारत में शांति और प्रेम क़ायम रहे इसके लिए विशेष प्रार्थना की जानी चाहिए।