तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल होने पर महफ़िल का आयोजन

जौनपुर नामा
By -
0
अजवद क़ासमी
जौनपुर: रमज़ान का बरकत वाला महीना आते ही मुसलमान एक महीना दिन का रोज़ा रखते हैं और रात में विशेष नमाज़ तरावीह पढ़ते हैं इसी क्रम में नगर के शाहीपुल पर स्थित शेर वाली मस्जिद में नवें रमज़ान पर तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल हुआ इस मौके पर मस्जिद में एक महफ़िल का आयोजन किया गया जिसमें नात ए पाक व सलाम पढ़कर शेर वाली मस्जिद के पेश ए इमाम क़ारी इश्तियाक़ अहमद ज़िया जौनपुरी ने रमज़ान के महीने की फ़ज़ीलत और क़ुरआन की अहमियत अल्लाह और उसके रसूल पर प्रकाश डाला और देश में अमन व शांति के लिये दुआ कराई।
नवें रमज़ान को तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल होने पर हुई महफ़िल में तक़रीर करते हुए क़ारी इश्तियाक़ ने फ़रमाया कि वोह लोग बहुत ख़ुश नसीब हैं जिनको तरावीह में क़ुरआन सुनने का अवसर मिला है क़ुरआन को अल्लाह ने रमज़ान के महीने में आसमान से ज़मीन पर उतारा है इसमें बताई गई हर बातें सच्ची हैं इसका इनकार करने वाला मुसलमान नहीं है। हमको क़ुरआन पर अमल करना है ताकि दोनों जहान में कामयाबी मिल सके।
उन्होंने कहा कि तरावीह अभी ख़त्म नहीं हुई है। तरावीह में क़ुरआन सुनना अलग सुन्नत है और पूरे महीने तरावीह सुनना अलग सुन्नत है। उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को रोज़ा रखना चाहिए और अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। अंत में उपस्थित लोगों ने इमाम को गुलपोशी करके तोहफ़ा पेश किया और नमाज़ियों में शिरिनी वितरित की गई इस अवसर पर अबुज़र अंसारी,मज़हर आसिफ़,शायर असीम मछली शहरी,शायर मोनिस जौनपुरी,मोहम्मद अजमल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!