जौनपुर:- पवित्र माह रमज़ान का चांद निकलते ही उसी रात से विशेष नमाज़ समस्त छोटी बड़ी मस्जिदों में शुरू हो जाती है। मुसलमान दिन में रोज़ा रखते हैं और रात में तरावीह पढ़ते हैं इसी क्रम में नगर के मोहल्ला आलम खाँ में स्थित मदीना मस्जिद नवाब साहब का अहाता में पन्द्रह दिन की तरावीह में मौलाना हाफ़िज़ ग़ुलाम साबिर ने क़ुरआन मुकम्मल कराया। तरावीह के बाद एक महफ़िल का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना हनीफुल क़ादरी ने नात ए नबी का नज़राना पेश किया और हाफ़िज़ मोहम्मद राशिद ने मां पर आधारित नज़्म प्रस्तुत किया। उसके बाद इमाम का माल्यापर्ण कर सलाम पढ़ा गया।
महफ़िल को संबोधित करते हुए मदरसा हनफिया के अध्यापक मौलाना क़यामुद्दीन ने बताया कि रमज़ान का महीना बहुत ही पवित्र और बरकत वाला है इसमें अधिक से अधिक नेकियों वाले कार्य करना चाहिए इसी माह में अल्लाह ने क़ुरआन उतारा है जो पूरी इंसानियत के लिये हिदायत का माध्यम है। महफ़िल के बाद मोहम्मद ज़फ़र उर्फ़ शेरू के द्वारा नमाज़ियों में मिठाई वितरित की गई और अंत में देश में अमन व शांति के लिये दुआएं मांगी गई।
इस अवसर पर मोहम्मद फ़िरोज़ खान,हाजी मोइनुद्दीन,अशफ़ाक़ मंसूरी,जावेद अज़ीम,नासिर जौनपुरी,मोहम्मद जफर शेरू,जलालुद्दीन हुसैन,नफीस खां,शकील मंसूरी,हाजी अफजाल,हाजी अब्दुल हकीम,हाफिज साद,रईस,अकरम जौनपुरी समेत आदि उपस्थित रहे।