जौनपुर:- कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के ज़िलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ़ खान ने कांग्रेस पार्टी पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से "20 हज़ार करोड़ रुपये किसके हैं ये देश जानना चाहता है" इसके अतिरिक्त LIC,SBI,EPFO में जमा लोगों का पैसा अडानी को क्यूँ दिया जा रहा है। मोदी जी और अडानी के बीच क्या संबंध है देश जानना चाहता है। अडानी के ख़िलाफ़ किसी प्रकार की जाँच क्यूँ नहीं कि जारही है। इन समस्त प्रश्नों के समर्थन में मोहम्मद आरिफ़ खान ने पोस्ट कार्ड के द्वारा पत्र भेजकर देश के प्रधानमंत्री से प्रशन किया है।
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से प्रधानमंत्री से समस्त मुद्दों को लेकर प्रशन पूछने की मुहिम चलाई जा रही है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी का हर छोटा बड़ा कार्यकर्ता एक्टिव होकर प्रधानमंत्री से प्रशन पूछ रहा है।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद आरिफ़ खान ने कहा कि इस समय महंगाई सातवें आसमान पर है बेरोज़गारी के कारण लोगों के चूल्हे जलने मुश्किल हो गया है भुखमरी की वजह से लोग अपने प्राण तक त्याग दे रहे हैं। किसानों की उनकी मेहनत का फ़ल तक नहीं मिल पा रहा है सिर्फ़ और सिर्फ़ धर्म,ज़ात पर आधारित राजनीति की जा रही है और इस देश में गन्दी सियासत के ज़रिए एक मज़हब के लोगों को टारगेट किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके सिपाहियों ने ये अहद किया है कि देश से नफ़रत वाली सियासत को ख़त्म करके मुल्क में अमन व अमान को क़ायम करेगा चाहे इसके कितनी भी क़ुरबानी देना पड़े हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।