जौनपुर:- नगर के मछली शहर पड़ाव पर स्थित पूर्वांचल की सबसे बड़ी ईदगाह कही जाने वाली शाही ईदगाह में चंद्र दर्शन के अनुसार 21या 22 अप्रैल को ईद-उल फितर की नमाज़ सुबह निर्धारित समय 8:45 बजे पढ़ी जायेगी। इस साल ईद की नमाज़ मौलाना अब्दुज़्ज़ाहिर सिद्दीकी अदा कराएंगे वहीँ सदका ए फितर की रक़म भी ₹60 प्रति व्यक्ति बताई गई है। यह जानकारी शाही ईदगाह कमेटी के प्रवक्ता रियाजुल हक़ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
उन्होंने बताया की आज दोपहर में शाही ईदगाह कमेटी की एक अहम बैठक सदर मिर्ज़ा दावर बेग की अध्यक्षता में हुई जिसमें आगामी ईदुल फितर की नमाज़ के लिए ईदगाह की साफ-सफाई रंगाई पुताई सहित अन्य बातों पर चिंतन हुआ।
संचालन नेयाज़ ताहिर शेखू ने किया इस अवसर पर सचिव मो शोएब खां अच्छू,हाजी इमरान,मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह,शाहनवाज़,डॉ शकील आदि लोग मौजूद रहे।