शीराज़ ए हिन्द जौनपुर में पहले चरण 4 मई को मतदान और 13 मई को मतगड़ना होना है ऐसे में नगर पालिका परिषद जौनपुर से अध्यक्ष पद के कई दिग्गज प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और अपने समीकरण की गोटी सेट करने में प्रयासरत हैं इसीलिए अभी कुछ कहना समय से पहले होगा। नगर पालिका परिषद के सिवा इस बार वार्ड नम्बर 17 रौज़ा अर्ज़न सभासद की सीट काफ़ी सुर्खियों में हैं और लोगों की निगाहें भी टिकी हुई हैं चट्टी चौराहों पर ये सीट चर्चा का विषय भी है। जौनपुर में कुल 39 वार्ड हैं।
दर असल वार्ड नम्बर 17 मोहल्ला रौज़ा अर्ज़न से समाजवादी पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष सभासद दल,मुखर वक्ता,दो बार के सभासद और वर्तमान सभासद साजिद अलीम समाजवादी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं और अपनी जीत को लेकर काफ़ी आश्वस्त नज़र आ रहे थे मगर बाज़ी उस वक्त पलटी जब उक्त वार्ड से ही कांग्रेस पार्टी के पुराने सिपाही और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता नदीम जावेद के ख़ास कहे जाने वाले शाहनवाज़ मंज़ूर ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनावी ताल ठोक दी तो बदलाव की आस लिए वार्ड वासी एक बेहतर प्रत्याशी के तौर पर शाहनवाज़ मंज़ूर को विकल्प के रूप में देखने लगे और शाहनवाज़ मंज़ूर को भरपूर समर्थन मिलने लगा जिससे शाहनवाज़ मंज़ूर की गति में और तेज़ी आ गयी।
शाहनवाज़ मंज़ूर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एकोनिम्स ऑनर्स करने के साथ ही MBA किया,कई मल्टी नेशनल कम्पनियों में काम किया और जौनपुर में रहकर पॉलिटिकल सिस्टम को भी चलाया और हाल ही में खुले तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं इन्हीं कारणों से एक वार्ड वासी का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी शाहनवाज़ मंज़ूर स्वयं सक्षम हैं अगर वो सभासद बनते हैं तो वार्ड का चहुमुखी विकास होगा और कुछ सालों पर बदलाव भी होना चाहिए ताकि सभी को परखा जा सके।
इस अवसर पर शाहनवाज़ मंज़ूर ने कहा कि मेरे पास अल्लाह का दिया हुआ सब कुछ है अगर मेरे वार्ड वासी मुझपर विश्वास जताते हुए मुझे जीत दिलाते हैं तो लाइट,पानी,रोड के साथ साथ मैं अपने वार्ड में एक मोहल्ला क्लीनिक बनाऊंगा जहां ग़रीब, ज़रूरत मंद को मुफ्त में प्राथमिक उपचार मिल सके और साथ ही एजुकेशन के फील्ड में कार्य करते हुए मैं एक गाईडेन्स सेंटर का आयोजन करूंगा जिसमें मेरे वार्ड के बच्चों को गाइड किया जायेगा कि वो किस फील्ड में जाएं कहाँ स्कोप ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि मैं कहने में और काम करने में ज़्यादा विश्वास रखता हुँ।
ख़ैर वार्ड नम्बर 17 की लड़ाई दिन बदिन दिलचस्प होती नज़र आरही है अब ये तो समय ही बतायेगा की वार्ड नम्बर 17 रौज़ा अर्ज़न के वोटर अपनी किस्मत के ताले की चाभी किसको देते हैं और 13 मई को कौन सभासद की कुर्सी पर विराजमान होगा।