नन्हें रोज़ेदार ने रखा रोज़ा,लोगों ने दी मुबारक बाद

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- अल्लाह से प्रेम और इबादत के लिए कोई उम्र नहीं होती है रमज़ान माह में रोज़ेदार रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। इसमें छोटे और मासूम बच्चे भी पीछे नहीं हैं। जौनपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी इस बरकत के महीने में इबादत कर रहे हैं। खासकर ऐसे बच्चे अधिक उत्साहित हैं जो अपने जीवन में पहली बार रोज़ा रख रहे हैं। दिन भर रोज़े की हालत में रहने के बाद वे इफ़्तार कर रहे हैं। इसी क्रम में नगर के मोहल्ला नसीब खां मंडी निवासी शाने मोहम्मद उर्फ़ शानू के 6 वर्षीय पुत्र कक्षा यूकेजी में पढ़ने वाले सारिम ने आज अपने माता,पिता,दादा,दादी के साथ रमज़ान का पहला रोज़ा रखा जिसपर सारिम के चाचा मोहम्मद उस्मान ने दुआ पढ़ाकर बच्चे को इफ़्तार कराया इस अवसर पर आयोजित इफ़्तार पार्टी में शामिल लोगों ने बच्चे का हौसला बढ़ाया और उनके माता पिता को मुबारक बाद पेश की।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!