मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर यूपी: मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व मे शब ए बराअत को लेकर आज मांगो से सम्बंधित एक मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अर्चना ओझा को सौंपा गया जिसको लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया की इस मांग पर कार्यवाही की जायेगी।

मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की मुस्लिम त्योहारों मे इस्लामिक महीने की शाबान की 14 तारीख का बड़ा एहतेमाम किया जाता है मुसलमान उस दिन अपने पूर्वजो को याद करते हैं उनकी कब्रों पर जाकर फातिहा ख़्वानी करते हैं और पूरी रात इबादत करते हैं। उपाध्यक्ष नेयाज ताहिर एडवोकेट ने कहा की इस साल चंद्र दर्शन के अनुसार शब ए बराअत का त्योहार 7 मार्च दिन मंगलवार को पड़ रहा है जिसे मुसलमान पूरी अक़िदत व मोहब्ब और आस्था के साथ मनाते हैं। उपाध्यक्ष शकील मंसूरी ने कहा की आज इसी सिलसिले मे मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर ने ज्ञापन देकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गयी है जिससे सकुशल त्योहार संपन्न हो सके।

ज्ञापन में मांगी गयीं सुविधाएं-
1-शहर की सभी क़ब्रिस्तानों जैसे शाही ईदगाह,हजरत भुंदरा शाह बाबा,हज़रत हमज़ा चिस्ती,खानकाह रशिदिया रशीदाबाद,रानी सागर चितरसारी,सुतहट्टी बाज़ार आदि पर साफ सफाई चुना छीड़काव कराया जाये।
2-क़ब्रस्तान,दरगाहों और मस्जिदों के पास लगे स्ट्रीट लाइटों को सही कराया जाये
3-शहर की सभी मस्जिदों के पास साफ़ सफ़ाई चुना छीड़काव कराया जाये
4-शहर की सभी बड़ी मस्जिदों के पास पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स की व्यवस्था की जाये चुंकि लोग मस्जिदों मे पूरी रात इबादत करते हैं।
5-शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति
6-पुरे दिन पानी की आपूर्ति समेत अन्य मांगे की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी सय्यद फरोग, शहाबुद्दीन,मिर्ज़ा तालिब कज़लबाश,साकिब अहमद,मोहम्मद आसिम,एजाज़ अहमद,अल्ताफ अहमद,आमिर कुरैशी,रफीक अहमद,अज़हर आलम,शफी अहमद आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!