मुबारक महीना रमज़ान को लेकर मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर नामा
By -
0
मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में पवित्र माह रमज़ान को लेकर मांगो से सम्बंधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी को देकर सुविधा की मांग की है जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि समस्त मांगो पर कार्यवाही होगी। इस अवसर पर अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की मुसलमानों के नज़दीक रमज़ान की बड़ी अहमियत है मुसलमान पुरे महीने दिन मे रोज़े रखते हैं और पूरी रात इबादत करते हैं और इस महीने में ज़कात निकाल कर उसकी रक़म ज़रूरतमंदों पर खर्च करते हैं और सभी मस्जिदों मे तरावीह की विशेष नमाज़ भी अदा की जाती है।
उपाध्यक्ष नेयाज ताहिर एडवोकेट ने कहा की रमज़ान माह की फ़ज़िलत इतनी है की मुसलमान पूरी अक़िदत और आस्था के साथ मनाता है जिसके सिलसिले में मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर ने आज ज्ञापन देकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है जिससे सकुशल पवित्र माह संपन्न हो सके।ऑडिटर हाजी अज़मत खान सेक्रेटरी आमिर कुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा की रमज़ान मे साफ-सफाई व चुना छिड़काव के साथ दोनों वक़्त पानी की आपूर्ति जरुरी है जिससे की रोज़ेदारों को कोई दुशवारी का सामना ना करना पड़े।

इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी सय्यद फरोग, शहाबुद्दीन,अनस रज़ा एडवोकेट,सद्दाम हुसैन, जीशान अरशद,अफ़रोज़ हसन,साकिब अहमद, मोहम्मद आसिम,एजाज़ अहमद,अल्ताफ अहमद, रफीक अहमद,अज़हर आलम,अशरफ आदि लोग मौजूद रहे 

मरकज़ी सीरत कमेटी ने निम्नलिखित मांगे प्रशासन से की है।

शहर की सभी मस्जिदों और प्रमुख स्थानों आदि पर साफ सफाई चुना छीड़काव कराया जाये।

सभी मस्जिदों मे माइक से अज़ान की अनुमति मा•उच्च न्यायलय के गाइड लाइन के अनुसार दी जाये विशेष रूप से सहरी और अफ्तार के वक़्त।

मस्जिदों के पास लगे स्ट्रीट लाइटों को सही कराया जाये 

शहर की सभी बड़ी मस्जिदों के पास पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स की व्यवस्था की जाये।

शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति

पुरे दिन पानी की आपूर्ति समेत अन्य मांगे की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!