जौनपुर: मछलीशहर स्थानीय नगर के मोहल्ला मीरपुर में स्थित लॉयल वंडर स्कूल के मैदान में 'याद-ए-रफ्तगां' वो जिन से शहर का नाम था रौशन (2017 से 2022) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान ए पाक से मौलाना अबुल कलाम के जरिए हुआ। मछली शहर नगर की मशहूर और मारूफ शख्सियात जो 2017 से 2022 के दरमियान में इस दुनिया से रुखसत हो चुकी हैं जिसमें मौलाना मोहम्मद यूसुफ कुरैशी,फिरोज खान,गवर्नर माता प्रसाद,डॉक्टर मसऊद अंसारी,डॉक्टर फूलचंद गुप्ता और डॉक्टर रहमतुल्लाह कुरैशी को खिराज ए अकीदत पेश करते हुए याद-ए-रफ्तगां' वो जिन से शहर का नाम था रौशन किताब की इजरा भी किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिसमें एसपी ग्रामीण जौनपुर शैलेंद्र कुमार सिंह,एसडीएम मछली शहर राजेश चौरसिया,सीओ अतर सिंह,कोतवाली प्रभारी के के चौबे,इबरत मछली शहरी आदि लोगों ने अपने-अपने ख्यालात का इजहार किया। कार्यक्रम के दौरान उक्त शख्सीयात के घरवालों को अंग वस्त्र,मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री योगेंद्र नाथ गुप्ता और संचालन मज़हर आसिफ ने किया।
कार्यक्रम के सहयोगी रहे एखलाक खान,डॉ अब्दुल कय्यूम शमशी,एडवोकेट सैफुल इस्लाम,बिलाल कुरैशी,शादाब अहमद,रवि अग्रहरी,शाहनवाज खान,कलाम कुरैशी,मेराज कुरैशी,इनके अलावा नगर के सम्मानित लोग भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के आयोजक लॉयल वंडर स्कूल के डायरेक्टर एजाज खान ने आए हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।